Thursday 17 September 2015

"काशी" उत्तरप्रदेश तो "काशी हिन्दू विश्वविद्यालय" उत्तम प्रदेश...

जी हां अगले ही साल उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है...इस दौरान सभी राजनितिक पार्टियाँ उत्तरप्रदेश को उतमप्रदेश बनाने को बयानबाजियां कर रहे है...चुकी मै भी अभी बनारस ही हु जो की उत्तरप्रदेश का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है..एक तरफ इस क्षेत्र की महता इसलिए है की यहा देवाधिदेव माहादेव का ज्योतिलिंग "काशी विश्वनाथ" मौजूद है...
माँ गंगा के किनारे मन्दिरों की भरमार है इसलिय इस शहर को मंदिरों व् घाटियों की नगरी भी कहते है ....तो वही दूसरी तरफ यहा भारत का गौरवशाली विश्वविद्यालय "बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी" भी स्थापित है जिसे प्रायः "CAPITAL OF KNOWLEDGE" कहा जाता है।
हमे अब रूबरू होना है " काशी " से उत्तरप्रदेश व् उत्तमप्रदेश के सफर में....
इस सन्दर्भ में मेरे अनुसार काशी उत्तरप्रदेश है तो वही "काशी हिन्दू विश्वविद्यालय"उत्तमप्रदेश...एक तरफ काशी में गंदगी का अम्बार लगा है...
जो प्रायः रास्ट्रीय मीडिया को नजर नही आता वे तो बस कासी के सुप्रसिद्ध घाट "अस्सी " से बनारस के डेवलपमेंट को बता कर चले जाते है की नरेन्द्र मोदी का CLEAN MEDIA MISSON रंग लाया
लकिन वास्तविकता तो यह है की यहा सरको के किनारे कचरे का अम्बार लगा परा है....वही दूसरी ओर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सुरु से ही एक स्वच्छ वातावरण में निवास करता है....
काशी में बिजली समस्या तो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पुर्णतः 24 घंटा बिजलिकृत....एक तरफ काशी प्रकृति के आगोस से कुछ दूर बसा है वैसे यह शहर माँ गंगा की गोद में तो बसा है लेकिन काफी conjusted शहर होने के कारणवस काफी कम मात्रा में वृक्ष मिलते है तो वही दूसरी तरफ प्रकृति के आगोसमें बसा है काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,
काशी में शुद्ध पेय जल की काफी कमी है जबकि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पेयजल की उत्तम वयवस्था है....एक ही शहर में एक 1360 एकर का क्षेत्र उत्तमप्रदेश है तो एक क्षेत्र उत्तरप्रदेश...हालांकि यहा के जनप्रतिनिधि काफी वाकिफ है इससे....उनको यही चाहिए को उत्तरप्रदेश के बनारस को भी उत्तमप्रदेश बनाने के लिए उसे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के तर्ज़ पर सजाना चाहिए तभी उत्तरप्रदेश का यह क्षेत्र उत्तमप्रदेश बन पायेगा।
काशी विदेसियो का गढ़ है
प्रतिवर्ष हजारो सैलानी यहा आते है..अगर वाकई काशी उत्तरप्रदेश से उत्तमप्रदेश बन जाता है तो इसकी गमक विदेसियो द्वारा सम्पूर्ण विश्व में सुन्घेगी...और यहा का प्रमुख नारा हर-हर-महादेव क्षितिज मंडल पर गूंजेगा....इसी के साथ एक बार फिर "हर-हर-महादेव"

जय हिन्द

लेखनी:-विकाश जी (छात्र नेता)
संपर्क सूत्र:-7870213118

1 comment:

  1. अच्छा है लेखनी और सुधारो।

    ReplyDelete