Wednesday 23 September 2015

बिहार चुनाव :- DNA vs NDA

बिहार बिधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गयी है...प्रत्यासी अपना नामंकन देने में लगे है तो पार्टिया एक दूसरे को मुद्दे पर घेरने में......हर पार्टिया दूसरे पार्टियो पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है...यह चुनाव बिहार में इसलिए खास है इस चुनाव में गठबंधनों का मकरजाल है सभी छोटी पार्टिया किसी न किसी बरी पार्टियो से चिपक गयी है और फिर दोनों तरफ बना है महागठबंधन.....यह चुनाव मुख्यतः भाजपा और जदयू के बीच है...

 कोई इसे नितीश बनाम मोदी कह रहा है तो कोई जंगलराजबनाम कमण्डलराज...लकिन मेरे अनुसार मुज़फरपुर में प्रधानमंती के परिवर्तन रैली के बाद यह चुनाव DNA बनाम NDA का हो गया है...जैसा की आपसब को ज्ञात होगा की मोदी में मुज़्ज़फ़रपुर के परिवर्तन रैली में नितीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था
परन्तु उसके बाद नितीश कुमार ने अपना राजनितिक कार्ड खेला और   इस डीएनए वाले बात को सम्पूर्ण बिहारी इस्मिता से जोरकर बिहरवासिओ का अपमान बतया और समस्त NDA  को जदयू महागठबंधन डीएनए से घेरने लगी...लोगो के डीएनए सैंपल के तौर पर नाख़ून बाल आदि का कलेक्शन शुरू हुआ और प्रधानमंत्री  को भेजे जाने की तैयारया शुरू हुई...डीएनए वाली बात को सम्पूर्ण बिहरवासिओ तक पहुचाने के लिए पटना गांधीमैदान में बरी रैली भी हुई
जिसमे भी प्रायः स्टॉल लगा कर लोगो के डीएनए को सैंपल के तौर पर लिया गया..... हालांकि चुनाव सर पर है और कोई राजनितिक पार्टिया अपने तरफ से कोई चूक होने देना नहीं चाहते इसलिए सभी नेताजी लोगो की कान खरी है की कौन कब क्या बोलता है...
.एक तरफ  देखा जाए तो  डीएनए के  मुद्दे को बिहारी इस्मिता से जोरकर नितीश कुमार बिहार में बीजेपी की छवि धूमिल कर एक बड़ा वोटबैंक जो जातिवाद से बढ़कर है को अपने पाले में करना चाहते है तो वही दूसरी तरफ बीजेपी भी अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नमो की तबातोर रैलियां कराकर व् बिहार को विशेष पैकेज देकर  जदयू महागठबंधन के सारे समीकरण को धूमिल करने में लगी है.....
दोनों पार्टिया अपने चुनाव प्रचार अभियान में भी कोई कसर नही छोरे है एक तरफ जदयू अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार नितीश कुमार के नाम पर चुनाव लरना चाहती है वही दूसरी तरफ बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी व् विकास के मुद्दे पर मैदान में है  मुकाबला दिलचस्प है लकिन सब तो जनता के हाथ में है और जनता सब जानती है अब देखना है अधिकतम जनता अपना रुख किस ओर करती है 
२०१५ विधानसभा में नतीजों के समीकरन क्या आते है...सरकार मजबूत होती है या विपक्ष यह भी चुनाव बाद विधानसभा कार्यवाही के लिए एक बड़ा सवाल है जिसके जवाब का इन्तेजार को लगभग हर बिहारी जो देश विदेशो में है बिहार चुनाव पर अपनी आखे गराए हुए है अब देखना है आगे क्या होता है....

 

 

बिहार चुनाव पर विशेस.....

लेखनी:- विकाश जी
संपर्क सूत्र:-7870213118 


No comments:

Post a Comment